राजस्थान : 9वीं व 11वीं की परीक्षा तिथियों में किया गया बदलाव, अब 22 अप्रैल से 3 मई तक हाेंगी आयोजित

By: Ankur Sat, 20 Mar 2021 2:49:56

राजस्थान : 9वीं व 11वीं की परीक्षा तिथियों में किया गया बदलाव, अब 22 अप्रैल से 3 मई तक हाेंगी आयोजित

राजस्थान राज्य में 9वीं व 11वीं की परीक्षा पहले 6 अप्रैल से शुरू होना तय था जिसमें बदला किया गया हैं और अब परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होकर 3 मई तक जारी रहेगी। यह परीक्षाएं जिला समान परीक्षा याेजना के तहत जिला स्तर पर आयाेजित की जाएंगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर के निदेशक में आदेश भी जारी किया हैं। निदेशक ने आदेशाें में यह भी कहा हे कि कक्षा 6 व 7 का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल और कक्षा 9 व 11 का परीक्षा परिणाम 9 मई काे जारी किया जाएगा। आगामी कक्षा में प्रवेश 10 मई से प्रारंभ हाेंगे। कक्षा 11 की प्रायाेगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रेल के बीच हाेंगी। जिन स्कूलाें में व्यावसायिक शिक्षा, जीवन काैशल व अन्य विषय संचालित हैं, उनकी परीक्षाएं 20 से 24 अप्रैल के बीच हाेंगी।

कक्षा 1 से 5 के संदर्भ में निदेशक ने संस्था प्रधानाें से कहा है कि इसके लिए स्माइल-2 व आओ घर से सीखें कार्यक्रम के आंकलन के अनुसार बच्चाें काे 1 अप्रैल से आगामी कक्षाओं में प्रमाेट करें, लेकिन इसमें यह ध्यान रखें कि बच्चे के दाेहरे नामांकन की स्थिति में अंतिम प्रवेशित स्कूल में आगामी कक्षा में प्रमाेट किया जाए। चाहे यह प्रवेश आरटीई के प्रावधान अनुरुप आयु अनुसार शपथपत्र के आधार पर किया गया हाे। इसके अलावा कक्षा 6 व 7 की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर सरकार के निर्देशाें के अनुसार व कक्षा 8 की परीक्षाएं बाेर्ड द्वारा निर्धारित समय सारिणाी के अनुसार कराने के आदेश जारी किए गए हैं

जिला समान परीक्षा के तहत हाेने वाली कक्षा 9 व 11 की परीक्षा में अलवर जिले में 1 लाख 26 हजार 161 बच्चे शामिल हाेंगे। स्कूलाें द्वारा मिले मांगपत्र के अनुसार कक्षा 9 में 72 हजार 284 और कक्षा 11 में 53 हजार 877 बच्चे शामिल हाेंगे। बताया जा रहा है कि जाे तिथियां सरकार ने घाेषित की थी, उनके अनुसार परीक्षाएं समय पर कराना मुश्किल था क्याेंकि प्रश्नपत्र बनने से लेकर छपने तक के कार्य में निर्धारित समय लगता है। ऐसे में पूर्व में सरकार द्वारा तय 6 अप्रैल परीक्षा के लिए उचित नहीं थी और प्रदेशभर से इस परीक्षा तिथि काे बदलने की मांग की जा रही थी।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : 23 मार्च को विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल

# झालावाड़ : बाइक पर आए बदमाशों ने घर के बाहर से किया युवती का अपहरण, दिया दुष्कर्म को अंजाम

# उदयपुर : तेज रफ्तार बनकर आई काल, स्कूटी सवार मां-पिता और बेटी की मौत

# जयपुर : मुंबई की युवती को पहले दिया शादी का झांसा, होटल में बुला किया दुष्कर्म

# हरियाणा: महिला ने कोर्ट में दी याचिका, जेल में बंद पति के साथ शरीरिक संबंध बनाने की मांगी इजाजत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com